परिचय
महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याएँ निजी होती हैं । इनके निराकरण के समय निजता का विशेष ध्यान रक्खा जाना चाहिए। सखी नैदानिक ऐसी ही निजी छेत्र की संस्था है जहां महिला रोग संबंधी हर तरह की जांच होती है। यह जांचे महिला डॉक्टर्स ही करती हैं, और कर्मचारी भी महिलायें हैं। महिला की परेशानी एक महिला ही समझ सकती है ।